मालनपुर /औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित एमजी रबर प्रबंधन पुनीत कार्य एवं धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है । कंपनी के यूनिट हेड अनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में कंपनी मैं नवदुर्गा महोत्सव कार्यक्रम के तहत नवमी के शुभ अवसर पर मां सिद्धिदात्री (दुर्गा मां )की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। कंपनी प्रबंधन द्वारा हवन आहुति के साथ आरती भी की।
कार्यक्रम के पश्चात प्रबंधन द्वारा कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें कन्या भोज के साथ-साथ कंपनी में कार्यरत श्रमिक और कर्मचारियों ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर कम्पनी के यूनिट हेड अनिल गुप्ता, एचआर हेड मनोज भार्गव, एच आर प्रदीप मदुरिया , रायडू ललित, घनश्याम,रागनी , रामकुमार सिंह घुरेया, जितेंद्र पवार,गोस्वामी इत्यादि कर्मचारी अधिकारियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।