Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

मालनपुर : औद्योगिक क्षेत्र में संचालित कारखानो में स्थानीय बेरोजगार युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठने लगा है। इस संबंध में मालनपुर क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सचिन शर्मा एवं मजदूर सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र पाल बंसल ने क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं को कारखाने में नौकरी दिलाए जाने को लेकर भिंड कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है उन्होने शिकायत में उल्लेख किया है कि औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर व आसपास के गांव के लोगों की जमीनें उद्योग क्षेत्र में जाने के कारण वह भूमिहीन व बेरोजगार हो गए हैं व उनके सामने बेरोजगारी का संकट आन पड़ा है।

वह अपनी रोजमर्रा की जरूरत भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं और मजदूरी करने अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में कई बेरोजगार युवा पड़ लिखकर घर बैठे हुए हैं। लेकिन कंपनी प्रबंधन उन्हें नौकरी देने से साफ इनकार कर देते हैं।

जबकि क्षेत्र में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां स्थापित है जो बाहर से मजदूर लाकर काम करा रही है। जब उद्योग विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों की जमीनें अधिग्रहण की थी उस समय भू अर्जन पीड़ित किसानों से वादा किया था कि आपके परिवार के सदस्यों को नौकरी देंगे लेकिन उद्योग विभाग अपनी बातों पर खरा नहीं उतरा और क्षेत्र के लोग आज बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकर खाते फिर रहे हैं अगर फैक्ट्री प्रबंधनों से स्थानीय श्रमिकों की जानकारी मांगी जाए तो सत्यता सामने आ जाएगी की कितने स्थानीय लोग किस-किस फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। शिकायत कर्ताओं ने शिकायत पर विचार कर स्थानीय लोगों को नौकरी दिलाने की मांग की है

[gtranslate]