शांति व्यवस्था बनाने पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक
मालनपुर / पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में व गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरव कुमार के मार्गदर्शन में रंगों के त्योहार होली पर शांति व्यवस्था स्थापित करने थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी ने होली के त्योहार पर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें नगर परिषद सीएमओ यशवंत राठौर के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे। बैठक में थाना प्रभारी ने होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाने की सभी से अपील की।
उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ मनाएं l अगर किसी ने हुडदंग मचाकर रंग में भंग फैलने ओर शांति व्यवस्था बिगड़ने की कोशिश की तो उस पर कार्यवाही की जाएगी और किसी ने भी व्हाट्सएप, फेसबुक ,इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर किसी भी जाती धर्म समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी या भ्रामक जानकारी फैलाई तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि आप भय मुक्त होकर भाईचारे के साथ त्योहार मनाए, त्योहार पर पुलिस चिन्हित स्थानों पर गस्त करती रहेगी। आपके आसपास या क्षेत्र में कहीं भी अपराधिक गतिविधियां या अवैध कार्य हो रहे हैं तो हमें सूचित करें आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी मालनपुर पुलिस हर संभव आपके साथ खड़ी है, बस सुरक्षा व्यवस्था बनाने में आप लोग भी आगे आकर पुलिस का सहयोग करें।
इस अवसर पर थाना प्रभारी में बैठक में उपस्थित लोगों से क्षेत्र में होलिका दहन को लेकर आपसी सुझाव लिए व्यापारियों ने भी थाना प्रभारी से खुलकर चर्चा की इस अवसर पर धनंजय शर्मा पूर्व उप सरपंच, रॉकी जैन समाजसेवी एवं पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 14, सोहवत खान, पूरन प्रजापति, जिन्ने खान, जितेंद्र शर्मा, बृजेश कुमार नगर परिषद, परमाल सिंह तोमर ,मुकेश चौहान , दिव्यानंद अर्गल ,इतिहास पारस, रामकुमार सिंह सिसोदिया आदि नगर के गणमान्य नागरिक व प्रबुद्ध जन मौजूद रहे