Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

लाड़ली बहना योजना एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का हुआ अंतरण

जिले की 2.74 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को 33.43 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण हुआ

भिंड : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कालापीपल, जिला शाजापुर से प्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में ₹1553.49 करोड़ की राशि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों के खाते में ₹27 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹335 करोड़ की राशि का अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में देखा एवं सुना गया।

जिसमें भिण्ड जिले की कुल 2 लाख 74 हजार 093 लाड़ली बहनों को ₹1250 के मान से माह जनवरी 2025 की भुगतान हेतु कुल राशि 33 करोड़ 43 लाख 93 हजार 850 रूपये का अंतरण किया गया।

लाड़ली बहना योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम से पूर्व लाड़ली बहनों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें लाड़ली बहनों द्वारा रंगोली बनाई गई और भजन-कीर्तन किया गया।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में देखा एवं सुना गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं।

[gtranslate]