Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

महाविद्यालय में प्रतिमा स्थापित करने संबंधी प्राचार्य व महाविद्यालय प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा।

भिंड : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर, जिन्हें आज पूरा विश्व “सिंबल ऑफ नॉलेज” के नाम से जानता है। वे भारत वर्ष ही नहीं, आज दुनिया भर के युवाओं के आदर्श और प्रेरणा श्रोत भी हैं। ऐसे प्रेरणादायी युग पुरुष की प्रतिमा एम.जे.एस. महाविद्यालय में लगाने की माँग, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ कई वर्षों से कर रहे है।

भारत सरकार के साथ साथ भारतीय गणराज्य की समस्त राज्य व केन्द्र शाशित सरकारें बाबा साहब के विचारों को भारत के जनमानस तक पहुँचाने हेतु व उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने हेतु समस्तजन मानस को प्रेरित करने हेतु विभिन्न पहलें कर रहीं हैं।

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा महाविद्यालय परिसर में स्थापित करने हेतु महाविद्यालय के छात्र नेता सोनू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र – छात्राओं और समाज सेवियों ने महाविद्यालय प्रशासन व प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा । उल्लेखनीय है कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को देश में उनकी सामाजिक न्याय की स्थापना संबंधी मिशन को भारत के जन-जन तक पहुंचाने हेतु भारत सरकार व भारत गणराज्य की समस्त प्रदेश सरकारें व केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें लंबे समय से प्रयासरत हैं।

इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिमा स्थापित करने संबंधी ज्ञापन प्राचार्य व महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा। प्राचार्य  ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा व महाविद्यालय में उनकी मंशा के अनुसार बाबा साहेब की प्रतिमा शीघ्र स्थापित करवाई जाएगी।

प्राचार्य महोदय से आश्वासन मिलने के पश्चात छात्र-छात्राएं एक विशाल जुलूस के रूप में बाबा साहेब की तस्वीरें व उनकी दृष्टि में विश्वास रखने वाले नारों की तख्तियों को लेकर भिंड कलेक्ट्रेट के लिए महाविद्यालय से रवाना हुए।

कलेक्ट्रेट पहुंच कर इन छात्र-छात्राओं ने ADM महोदय के माध्यम से भिंड कलेक्टर को बाबा साहेब की प्रतिमा महाविद्यालय में स्थापित करने संबंधी ज्ञापन सौंपा ।

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे मनोज गर्ग, सौरभ त्रिवेदी, सुभाष, आलोक, संतोष, रिंकी गर्ग, महिमा, निकिता, प्रिया एवं अन्य समस्त छात्र मौजूद रहे।

[gtranslate]