Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मान

शिक्षा सबसे बड़ी संपदा है – एसआई श्रीवास्तव

मालनपुर / शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। इन्हीं सब कारणों की वजह से शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है। जीवन में शिक्षा ही सबसे बड़ी संपदा है।

धन दौलत को कोई चोरी कर सकता है लेकिन तुम्हारी शिक्षा को कोई चोरी नहीं कर सकता, यह बात महाराजपुरा थाना बरेठा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाजी पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही ,उन्होंने बारीकी से छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझाया।

यहां बता दें कि मंगलवार को मालनपुर क्षेत्र के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें छात्र अपने पालकों के साथ विद्यालय में आए।

विद्यालय संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उपहार एवं मैडल देकर सम्मानित किया। स्कूल संचालक ने विद्यालय के कई खेलकूद ,चित्रकला गेम्स आदि में प्रतिभावान छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र में मेडल आदि उपहार देकर सम्मानित किया ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रतिभावान छात्रों के पालकों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में छात्रों के पालक भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

कार्यक्रम में स्कूल संचालक ने बरेटा चौकी प्रभारी सौरव श्रीवास्तव एवं ए एस आई विनोद छारी व स्टाफ सदस्यों को सोल श्रीफल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के पत्रकार बंधुओ को भी उपहार देकर सम्मानित किया और कहा कि मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहता है वह दिन भर क्षेत्र में घूम कर हमें खबरें आदान-प्रदान करते है कोरोना काल में भी मीडिया कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है जो काबिले तारीफ है।

स्कूल संचालक ने कार्यक्रम में छात्रों को शिक्षा का महत्व समझाया और कहा कि आप सभी लोग शिक्षा के बलबूते पर बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आप पढ़ लिख कर अच्छा करेंगे मैं इसी आशा और कामना के साथ आप लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं l इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

[gtranslate]