Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी साल में दो बार लेंगे एडमिशन, लिस्ट में MP का यह विश्वविद्यालय शामिल, पढ़ें पूरी खबर

UGC Updates: हायर एजुकेशन सिस्टम में कई बदलाव हुए हैं। यूनिवर्सिटीज एक साल में दो बार एडमिशन ऑफर करेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अपने ड्राफ्ट नियमों की लिस्ट में भी इसे शामिल किया है। केंद्र सरकार ने 6 विश्वविद्यालयों को इसकी अनुमति प्रदान की है। हाल में ही केन्द्रीय मंत्री सुकान्त मजूमदार ने प्रश्नों का जवाब देते हुए इसकी घोषणा राज्य सभा में की है।

सरकार का यह फ़ैसला उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव ला सकता है। फ्लेक्सबिलटी को बढ़ावा मिलेगा। जो छात्र किसी कारण दाखिल लेने में विफल होंगे, उन्हें एक साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहला एडमिशन सेशन जनवरी-फरवरी में होगा। वहीं दूसरा सेशन जुलाई-अगस्त में होगा। यूजीसी ने इस पॉलिसी को मंजूरी दे दी है।

संस्थानों को तैयार करनी होगी योजना (UG and PG Course New Rules)

इस विश्वविद्यालयों में सीयूईटी परीक्षा के आधार पर होगा। इससे अकादमिक कैलेंडर में इसका सहज एकीकरण संभव हो पाए। यह सिस्टम फिलहाल ऑप्शनल बना हुआ है। उच्च शिक्षा संस्थान को साल में दो बार एडमिशन मैनेज करने की क्षमता के आधार पर यह फैसला लेने की अनुमति होगी। संस्थानों को इसके लिए एक व्यापक योजना तैयार करने की जरूरत पड़ेगी।

ये कॉलेज साल में दो बार लेंगे एडमिशन (Universities Offering Twice a Year Admission)

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय (एमपी)

नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (मेघालय)

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (उत्तराखंड)

 

[gtranslate]