मालनपुर /सामाजिक दायित्व के निर्वहन के अंतर्गत मालनपुर वाणी भारती स्कूल एवं शासकीय मिडिल स्कूल सिंघवरी मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जमना ऑटो द्वारा किया गया जिसमें एफ पी आई के विशेषज्ञों और टीम, ऑर्थोपेडिक गाइनेकोलॉजिस्ट ,चेस्ट फिजिशियन एवं जनरल फिजिशियन द्वारा ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां बांटी गई एवं वर्षांत में होने वाली बीमारियों के इलाज एवं बचाव की जानकारी भी दी गई
इन दोनों कैंप को कंपनी के महाप्रबंधक एन.एम.क्यू .शमसी जी के मार्गदर्शन में किया गया इसकी योजना जगत सिंह निरंजन द्वारा बनाई गई जमना ऑटो के चिकित्सा डॉ. राजेश शाक्य की देख रेख में कैंप का सफलतापूर्वक का आयोजन किया गया इस अवसर पर मनीष तोमर, अभिषेक पांडे, महेंद्र सिंह, डॉ. अनिमेश अग्रवाल श्री राम रतन एवं जमना ऑटो की सी .एस .आर .टीम उपस्थित थी एवम जनप्रतिनिधि पार्षद मालनपुर संजू शर्मा एवं सिंघवरी पार्षद शब्बीर खान , सुनील जैन देवेंद्र सिंह तोमर का विशेष सहयोग रहा। ग्राम वासियों ने कंपनी की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में ऐसे आयोजन करते रहने का आग्रह किया जिससे ग्राम वासियों को स्वास्थ्य लाभ एवं स्वास्थ्य प्रति जागरूकता मिलती रहे