Tuesday 18/ 03/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

रिश्वत के पैसे का ईमानदारी से बंटवारा करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

Delhi Police Viral Video : दिल्ली पुलिस का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक झोपड़ी को उगाही का अड्डा बनाया हुआ था। इस झोपड़ी में पुलिस वाले वाहन चालकों को पकड़कर लाते थे और फिर उगाही करते थे। उगाही करने के बाद आपस में पैसे का बंटवारा भी करते थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गाजीपुर थाने के सामने ट्रैफिक पुलिस वालों ने झौपड़ी को बनाया हुआ था उगाही का अड्डा। देखें कैसे लोगों को वहां लाकर लेते थे रिश्वत, फिर कमाई को आपस में बांट लेते थे। आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुरी सर्कल के हैं।

 

मामला दिल्ली के गाजीपुर की एक पुलिस चौकी का है। शनिवार को ट्रैफिक विभाग में तैनात तीन पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ। एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी कैमरे में रिश्वत लेते रिकॉर्ड हो गया, जबकि बाद में ये पैसा तीन पुलिसकर्मियों में बांटा गया। बंटवारे के दौरान का भी वीडियो कैमरे में कैद हो गया और जब यह वीडियो वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक पुलिसकर्मी को थ्रिल लौरी सर्किल के गाजीपुर में एक पुलिस चौकी के अंदर एक व्यक्ति से बहस करते देखा जा सकता है। थोड़ी बातचीत के बाद पुलिसकर्मी उस व्यक्ति की ओर इशारा करता है और व्यक्ति पुलिसकर्मी के पीछे पड़ी कुर्सी पर पैसे रखकर चला जाता। जब व्यक्ति पैसा देकर गया तो पुलिसकर्मी ने उसे उठाया और अपनी जेब में रख लिया।

 

 

 

[gtranslate]