Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मुरैना : महिला कढ़ाई में धो रही थी तमंचे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही

मुरैना से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ब्रश और निरमा से कट्टा को धोते हुए दिखाई दे रही है। अवैध हथियार की सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है

दरअसल, पूरी घटना महुआ थाना क्षेत्र का है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई थी। वीडियो में उन्होंने देखा कि एक महिला के पास चार से पांच कट्टा रखा हुआ है और यह निरमा और ब्रश से रगड़-रगड़कर उसकी सफाई कर रही है। वहीं, एक अन्य युवक इसे रिकॉर्ड कर रहा है। मामला संज्ञान माते ही पुलिस ने अंबाह एसडीओपी ओर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गणेशपुरा गांव के पास दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है, मध्यप्रदेश का मुरैना क्षेत्र अवैध रूप से कट्टा बनाने के लिए हमेशा से चर्चा में रहा है। बड़े-बड़े डकैतों से लेकर कई अपराधी क्राइम करने के लिए इसी चंबल-अंचल में पहुंचते हैं। यहां पर किस तरह खुलेआम हथियारों की बिक्री होती है, ये तो सब जानते ही हैं। हालांकि, पुलिस भी ऐसे मामले सामने आने के बाद कार्रवाई करती है। लेकिन फिर भी अवैध कट्टा बनाने का व्यापार बंद नहीं हो रहा है।

[gtranslate]