गोहद : घटना गोहद रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने आज 4 बजे गोहद क्षेत्र की बताई जा रही है कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अंगनूपुरा निवासी राजेंद्र गर्ग पर जानलेवा हमला किया गया । बताया जा रहा है स्कॉर्पियो में कुछ लोग भरकर आए और उनके द्वारा राजेंद्र जाटव के उपर बंदूक से फायर किया और मारपीट की और जानलेवा हमला किया। और वहां से भाग निकले।
घायल राजेन्द्र को इलाज के लिए गोहद अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं परिजनों एवं भीम आर्मी आर्मी के लोगो द्वारा घायल राजेन्द्र को आगे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ओर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की। आरोप है कि पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है