Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिंड : होटल कारोबारी के पुत्र प्रणाम जैन हत्याकांड में नामजद एफआईआर दर्ज, कमरा बुक करने के लिए दी थी फर्जी आईडी

भिंड में होटल कारोबारी के पुत्र प्रणाम जैन की हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की गई। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी अटेर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी नेत्री का बेटा है।

प्रणाम जैन की हत्या से पहले आरोपियों ने वारदात की पटकथा तैयार की थी। आरोपियों ने 302 की वारदात के लिए होटल के कमरा नंबर 302 को फर्जी आधारकार्ड पर बुक कराया था। यह कमरे का एक गेट होटल कारोबारी के घर में खुलता था, जिससे वे वारदात आसानी से करके भाग निकले।

कोतवाली थाना क्षेत्र में इटावा रोड स्थित होटल पन्ना पैलेस के संचालक विनोज जैन पन्ना के 22 वर्षीय बेटे प्रणाम जैन की शुक्रवार की सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने बहर्राय पुरा निवासी विशाल भदौरिया उर्फ मिक्कू सिंह पुत्र रणदीप सिंह भदौरिया उर्फ गुट्टे एवं उसका दोस्त भोला भदौरिया को आरोपी बनाया है।

बताया गया है कि विशाल उर्फ विक्कू की मां अटेर विधानसभा में बीजेपी नेत्री है। हालांकि मिक्कू करीब एक साल पहले हथियार तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। प्रणाम हत्याकांड के आरोपियों को पकड़े जाने के लिए पुलिस की तीन से चार पार्टियां रवाना हुई है।

ढाई घंटे चला पीएम

बॉडी में मिली पांच गोलियां मृतक प्रणाम जैन के परिवार जनों ने मीडिया को बताया थाकि आरोपियों ने एक के बाद एक छह गोलियां मारी है। मृतक के शव पर अलग-अलग छह गोली लगने के निशान थे। डॉक्टर्स की टीम ने पीएम के दौरान मृतक के शव का सिटी स्कैन कराया, जिसमें पांच गोलियां फंसी दिखी। दो गोलियां पीएम के दौरान निकाल ली। परंतु तीन गोलियां न मिलने पर दोबारा सिटी स्कैन शव का कराया गया। इस तरह ढाई घंटे तक पीएम चला। बॉडी से पांच गोलियां निकाली गईं।

[gtranslate]