भिंड में होटल कारोबारी के पुत्र प्रणाम जैन की हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की गई। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी अटेर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी नेत्री का बेटा है।
प्रणाम जैन की हत्या से पहले आरोपियों ने वारदात की पटकथा तैयार की थी। आरोपियों ने 302 की वारदात के लिए होटल के कमरा नंबर 302 को फर्जी आधारकार्ड पर बुक कराया था। यह कमरे का एक गेट होटल कारोबारी के घर में खुलता था, जिससे वे वारदात आसानी से करके भाग निकले।
कोतवाली थाना क्षेत्र में इटावा रोड स्थित होटल पन्ना पैलेस के संचालक विनोज जैन पन्ना के 22 वर्षीय बेटे प्रणाम जैन की शुक्रवार की सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने बहर्राय पुरा निवासी विशाल भदौरिया उर्फ मिक्कू सिंह पुत्र रणदीप सिंह भदौरिया उर्फ गुट्टे एवं उसका दोस्त भोला भदौरिया को आरोपी बनाया है।
बताया गया है कि विशाल उर्फ विक्कू की मां अटेर विधानसभा में बीजेपी नेत्री है। हालांकि मिक्कू करीब एक साल पहले हथियार तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। प्रणाम हत्याकांड के आरोपियों को पकड़े जाने के लिए पुलिस की तीन से चार पार्टियां रवाना हुई है।
ढाई घंटे चला पीएम
बॉडी में मिली पांच गोलियां मृतक प्रणाम जैन के परिवार जनों ने मीडिया को बताया थाकि आरोपियों ने एक के बाद एक छह गोलियां मारी है। मृतक के शव पर अलग-अलग छह गोली लगने के निशान थे। डॉक्टर्स की टीम ने पीएम के दौरान मृतक के शव का सिटी स्कैन कराया, जिसमें पांच गोलियां फंसी दिखी। दो गोलियां पीएम के दौरान निकाल ली। परंतु तीन गोलियां न मिलने पर दोबारा सिटी स्कैन शव का कराया गया। इस तरह ढाई घंटे तक पीएम चला। बॉडी से पांच गोलियां निकाली गईं।