Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर : नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

मालनपुर /मालनपुर पुलिस ने दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उप निरीक्षक गीता सिकरवार के अनुसार मालनपुर कस्बे के समता नगर में रहने वाली दो महिलाओं ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हमारे पड़ोस में ही रहने वाले बच्चू बाबा ने जन्माष्टमी के दिन हमारी बच्चियों को 5 रुपए का लालच देकर अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया था। बीते रोज फिर हमारी बच्चियों को दस रूपए दिखाकर घर बुलाने का इशारा कर रहा था तभी हमने बच्चियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बाबा ने हमारे साथ गलत काम किया है और वह फिर से दस रूपए का लालच देकर अपने घर बुला रहा है।

महिलाओं की फरियाद पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया । गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरव कुमार के निर्देशन में और थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ने टीम गठित की गई एक टीम का नेतृत्व एस आई गीता सिकरवार कर रही थी तो वहीं एडोरी और गोहद चौराहा थाने का पुलिस बल भी आरोपी को पकड़ने लगाया गया तभी मुखविर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया । उक्त कार्रवाई में में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय, एस आई गीता सिकरवार, एस आई बलवंत सिंह यादव, एएसआई दिलीप सिंह तोमर, प्र.आ.दीपेंद्र सिंह राठौड़, प्र. आ. मनजीत सिंह ,प्र.आ. रामानंद शुक्ला ,आर. सरस्वती, आर .नवीन तोमर, आर. सोनू मांझी, आर .दीपक , आर. संजीव, आर .प्रदीप,,आर प्रशांत, आर .राकेश के अलावा एंडोरी और गोहद चौराहा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

[gtranslate]