Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

नवीन कोर्ट की बिल्डिंग में लगाया जा रहा है चंबल नदी का रेत तहसीलदार एसडीएम बने मूक दर्शक

पोरसा। करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही नवीन कोर्ट की बिल्डिंग का भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किया गया था जिसका कार्य चल रहा है जिसमें प्रतिबंधित चंबल का रेत साहित्य सरिया सीमेंट ईट भी घटिया किस्म की लगाई जा रही है जिससे यह प्रतीत होता है कि कुछ ही सालों में यह बिल्डिंग जगह-जगह से उखाड़ने लगेगी लेकिन खास बात तो यह है कि जिस जगह पर नवीन कोर्ट की बिल्डिंग बनाई जा रही है उसी जगह पर तहसीलदार एवं एसडीएम साहब का कार्यालय है जहां पर रोजाना तहसीलदार साहब पहुंचते हैं और एसडीएम साहब भी शुक्रवार के दिन बैठते हैं लेकिन नवीन कोर्ट की बिल्डिंग मैं लग रही घटिया सामग्री दिखाई नहीं देती है ना ही चंबल नदी का रेत वही इस संबंध में जब एसडीएम से 2 दिन पूर्व में बात की गई थी तो उनके द्वारा कहा गया था कि जांच कर कार्रवाई करेंगे लेकिन जब इसी संबंध में एसडीएम साहब से आज बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया है कि मैं छुट्टी पर हूं ,,,, इससे साफ प्रतीत होता है कि ठेकेदार कितना दबंग है और ठेकेदार के ऊपर कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं करना चाहता या फिर अधिकारियों की ठेकेदार के साथ साथ गांठ है लेकिन जब 2 दिन पहले जनता ने खबर पड़ी थी और उसने की तो जनता को यह भरोसा हो गया था कि एसडीएम साहब तो आवश्य कार्रवाई करेंगे लेकिन जब एक बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार के अंदर अधिकारियों का डर भैय नहीं है तो फिर अपराधियों में क्या खाक डर भैय व्याप्त होगा।

[gtranslate]