मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल विमानतल से विशेष विमान को दिखाई हरी झण्डी
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा, मंत्रिगण सर्वश्री कंषाना, कुशवाह व तोमर विमान से ग्वालियर आए
ग्वालियर विमानतल पर भी हुआ पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन
प्रदेश के बड़े शहरों के साथ अन्य शहर भी विमान सेवाओं से जुड़ेंगे – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन स्थलों तक आवागमन की आसान पहुँच और दूरस्थ क्षेत्रों तक पर्यटन का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से गुरूवार को भोपाल स्टेट हैंगर से पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर दो विमान और एक हैलीकॉप्टर रवाना किया। इनमें से एक विमान उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा सहित राज्य सरकार के मंत्रिगणों को लेकर ग्वालियर पहुँचा।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने ग्वालियर विमानतल पर आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। वर्ष 2047 तक पूरे विश्व में विकसित राष्ट्र की श्रेणी की प्रथम पंक्ति में भारत को खड़ा करने के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भरपूर योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन सेवाओं के तहत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर व ओंकारेश्वर के साथ अन्य शहरों को भी जोड़ा जायेगा। साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में योगदान दे रही है।
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के रूप में अनूठी पहल हुई है। यह योजनायें पर्यटन को बढ़ावा देने में महती भूमिका निभायेंगीं।
उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों तक आसान पहुँच के लिए सरकार ने ये दोनों योजनायें शुरू की हैं। इसे सफल बनाने में सभी सहभागिता करें। सरकार उचित किराए के आधार पर प्रदेशवासियों को यह विमान सेवायें मुहैया करायेगी। उन्होंने कहा इन योजनाओं से मध्यप्रदेश के पर्यटन को विशेष बढ़ावा मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक एयर टर्मिनल बनाया गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन दोनों योजनाओं को शुरू किया है। इससे ग्वालियर संभाग की जनता भी लाभान्वित होगी।
ग्वालियर विमानतल पर विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री अभय चौधरी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी, सर्वश्री विनोद शर्मा, विनय जैन व धर्मेन्द्र राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा सहित अन्य अतिथियों की अगवानी की। विमानतल पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह यादव, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह एवं ग्वालियर एयरपोर्ट के निदेशक श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायुसेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जायेगा। आरंभ में आठ सीटर दो एयरक्राफ्ट चलाए जायेंगे। प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल व खजुराहों के साथ-साथ प्रदेश की अन्य हवाई पट्टियों को जोड़कर रूट तैयार किया जायेगा। इसी तरह पीएमश्री धार्मिक पर्यटन योजना के तहत उज्जैन व ओंकारेश्वर की तरह दतिया, मैहर व ओरछा के लिये हवाई सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।