- अपराध और अपराधियो की रोकथाम के लिए जनता का साथ जरूरी
- अमरवाड़ा में संपन्न हुआ पुलिस और जनता का जनसंवाद कार्यक्रम
- जनसंवाद संवाद न रहे दिए गए सुझावो पर हो अमल
- जनप्रतिनिधियों ने रखे अनेक मुद्दे और क्षेत्र की समस्याएं
- अवैध शराब और अवैध गतिविधि पर रोक , अपराधियों पर कार्यवाही ,शहर के अंदर स्पीड ब्रेकर की मांग , पुलिस की गस्ती रात्रि के समय बढ़ाने ,यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रमुख चर्चा
- ग्राम सिंगोड़ी के रजोला मार्ग और खकरा चौरई मार्ग पर यातायात व्यवस्था वाहनों की आवाजाही की परेशानी के साथ बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय निर्माण को लेकर हुई प्रमुख चर्चा
अमरवाड़ा / सिंगोड़ी :- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिलो व थाना ,चौकी में आज पुलिस और जनता का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रितिनिधि सहित आम लोगो ने शहर सहित ग्रामीण ईलाको की कई समस्याओं को रखा जिस पर अमरवाड़ा पुलिस ने सभी समस्याओ को सुना और लोगो के सुझावो पर कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठजनो ने पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम को संवाद कार्यक्रम न रह जाए कहकर दिए गए सभी सुझावो पर अमल करने की बात पुलिस अधिकारियों से उपस्थित सभी लोगो के बीच में कही। ताकि सरकार की मंशानुरूप यह जनसंवाद कार्यक्रम सफल हो सके और इस तरह का जनसंवाद कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित किया जा सके। लोगो ने अमरवाड़ा शहर में अवैध शराब और अवैध गतिविधि पर रोक , अपराधियों पर कार्यवाही ,शहर के अंदर स्पीड ब्रेकर की मांग , पुलिस की गस्ती रात्रि के समय बढ़ाने ,यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करवाने , स्कूल की छुट्टियों पर पुलिस बल की व्यवस्था , वाहन पार्किंग सुविधा सहित विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई तो वही विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिंगोड़ी के रजोला मार्ग और खकरा चौरई मार्ग पर यातायात व्यवस्था वाहनों की आवाजाही की परेशानी के साथ बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय निर्माण को लेकर लोगो ने प्रमुख रूप से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर समय-समय पर इस तरह के आयोजन से पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास की भावना बढ़ेगी और वे बिना झिझक अपनी बात पुलिस अधिकारियों से कह सकेंगे। साथ ही पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलेगी।
पुलिस की जनोन्मुखी पहल की आमजन ने की प्रशंसा
पुलिस द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रम की आमजन ने प्रशंसा की। जनसंवाद में उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे पुलिस और आमजन के बीच सहभगिता बढ़ेगी और पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बढ़ेगा। आज के इस जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरवाड़ा (राजस्व) एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा ,तहसील दार महोदय अमरवाड़ा , टी आई महोदय अमरवाड़ा,सिंगोड़ी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र खुशराम , जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तमसिंह ठाकुर , वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र जैन,विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, सिंगोड़ी सरपंच कपिल ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष परसादी पटेल , मयूर सोनी, सहित समस्त पत्रकार गण , इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया , पार्षद गण , जनप्रतिनिधि गण ,पुलिस और आमजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। और पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।