Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

राजगढ़़ : सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर

राजगढ़़ : मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान भर्ती कैंप का आयोजन शुक्रवार को जनपद पंचायत नरसिंहगढ किया गया। जिसमें 38 युवाओं ने पंजीयन कर 08 युवाओं का चयन हुआ। यह कैम्प आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री अमित रावत, नरसिंहगढ ब्‍लाक प्रबंधक श्री दुर्गा प्रसाद नागर, श्री मनोज शर्माएवं समस्त स्टॉफ के सहयोग से संम्पन हुआ। अगले कैम्प का आयोजन 26 फरवरी को जनपद पंचायत राजगढ़ में प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

भर्ती अधिकारी श्री राजेन्द्र सरगरा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार चयनित युवाओं को जीडीएक्‍सट्रेनिंग सेंटर परीचीक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र – ग्वालियर, इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर में 13500 से 17000 तक के वेतन पर परमानेंट नौकरी एवं पीएफ पेशन, बीमा, मेडिकल, सालाना वेतनवर्दी, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दि जाएगी।

उन्‍होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलोएवं सुपरवाइजर हेतु स्नातक कम्प्यूटरउम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी. वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी 10 वीं पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो एवं चयनित उम्मीदवार के लिए 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।

[gtranslate]