Monday 17/ 03/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

गोहद चौराहा पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता, स्विफ्ट कार से करीबन 14 लाख रुपए कीमत की चांदी पकड़ी

गोहद। भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पाठक के निर्देशन में एवं गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत गोहद चौराहा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार की शाम को थाना गोहद चौराहा के सामने भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे पर बाहन चैकिंग में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह, द्वारा मय बल के भिण्ड ग्वालियर हाईवे मार्ग गोहद चौराहा थाने के सामने वाहन चैकिंग लगाई गई थी

जिसमें संदिग्ध वाहनो को चैक किया जा रहा था तभी ग्वालियर तरफ से एक स्विफ्ट कार क० MP07ZG2218 अत्याधिक तेजी से आ रही थी जिसे रोक कर कार में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम बृजेश कुमार पुत्र रामकिशन तामरकार उम्र 52 साल नि० बडा बाजार गोहद का होना बताया एंव उसकी स्विफ्ट कार की चेकिंग की गई गाडी की डिग्गी में दो बैग रखे थे एक कथई कलर के बैग एक नीले रंग का बैग था जिसे हमराही फोर्स के समक्ष चैक किया गया तो उसमें पाँच सिल्ली के टुकडे चाँदी के रखे मिले एंव एक रसीद रखी मिली जिसमे रखी चांदी का बजन करीबन 20 किलो 019 ग्राम कीमत करीवन 1462890 रूपये का होना पाई गई जिसमे निरी० सुधीर सिंह कुशवाह, का०सउनि० वनवारी लाल सविता, का० प्रआर0 शिवराम सिंह तोमर, आर0, राघव वघेल, आर0, भानू सिहं तोमर आर, सर्वेश, आर. पंकज जादौन, आर0 राम कुमार तोमर आर०चालक मान सिहं सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

[gtranslate]