Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर : अधिकारियों की कमीशन खोरी के चलते ,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही पानी की टंकी, घटिया सामग्री का उपयोग कर की जा रही खानापूर्ति

मालनपुर : गांव गांव और घर-घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जनकल्याणकारी नल जल योजना चलाई जा रही है जिसके तहत हर गांव और हर घर तक पानी पहुंचाए जाने का काम चल रहा है और पाइप डालकर घर-घर नल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के घर भी पानी पहुंच सके लेकिन भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदारों की सांठ गांठ के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।

निर्माण कार्यों के नाम पर अधिकारी और ठेकेदार जमकर भ्रष्टाचार कर मालामाल हो रहे हैं । ऐसा ही एक नजरा गोहद विकासखंड की लहचूरा ग्राम पंचायत में देखने को मिला , लहचूरा गांव में बनाई जा रही पानी की टंकी पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।

निर्माण कार्य के लिए निकाली गई राशि को अधिकारी और ठेकेदार बंदर बांट कर डकार रहे हैं ,और टंकी के निर्माण में घटिया क्वालिटी का सामान लगाया जा रहा है और निर्माण मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है उसमें घटिया क्वालिटी की सीमेंट और रेता और जंग युक्त सरिया लगाकर निर्माण कार्य के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी तरह के निर्माण कार्य हुआ तो टंकी कुछ ही दिनों बाद धराशाई हो जाएगी ग्रामीणों ने बताया कि इस और अधिकारी ध्यान नहीं नहीं देते हैं जिस कारण ठेकेदार निर्माण कार्य के नाम पर खाना पूर्ति कर रहा है ।


इनका कहना है

घटिया निर्माण की जानकारी हमें भी मिली है इस संबंध में अधिकारियों से बात कर ठेकेदार की शिकायत करेंगे

सीमा तहसीलदार बघेल ( सरपंच ग्राम पंचायत लहचूरा )


टंकी के निर्माण कार्य में जो सरिया लगाए जा रहे हैं वह 20 साल पुराने नहीं हैं बरसात में पानी गिरने से कलर चेंज हो गया है जंग नहीं लगी है

डीएन जाटव ( अधिकारी पीएचपी विभाग )


[tie_list type=”starlist”][/tie_list]q