मालनपुर : गांव गांव और घर-घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जनकल्याणकारी नल जल योजना चलाई जा रही है जिसके तहत हर गांव और हर घर तक पानी पहुंचाए जाने का काम चल रहा है और पाइप डालकर घर-घर नल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के घर भी पानी पहुंच सके लेकिन भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदारों की सांठ गांठ के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
निर्माण कार्यों के नाम पर अधिकारी और ठेकेदार जमकर भ्रष्टाचार कर मालामाल हो रहे हैं । ऐसा ही एक नजरा गोहद विकासखंड की लहचूरा ग्राम पंचायत में देखने को मिला , लहचूरा गांव में बनाई जा रही पानी की टंकी पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
निर्माण कार्य के लिए निकाली गई राशि को अधिकारी और ठेकेदार बंदर बांट कर डकार रहे हैं ,और टंकी के निर्माण में घटिया क्वालिटी का सामान लगाया जा रहा है और निर्माण मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है उसमें घटिया क्वालिटी की सीमेंट और रेता और जंग युक्त सरिया लगाकर निर्माण कार्य के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी तरह के निर्माण कार्य हुआ तो टंकी कुछ ही दिनों बाद धराशाई हो जाएगी ग्रामीणों ने बताया कि इस और अधिकारी ध्यान नहीं नहीं देते हैं जिस कारण ठेकेदार निर्माण कार्य के नाम पर खाना पूर्ति कर रहा है ।
इनका कहना है
घटिया निर्माण की जानकारी हमें भी मिली है इस संबंध में अधिकारियों से बात कर ठेकेदार की शिकायत करेंगे
सीमा तहसीलदार बघेल ( सरपंच ग्राम पंचायत लहचूरा )
टंकी के निर्माण कार्य में जो सरिया लगाए जा रहे हैं वह 20 साल पुराने नहीं हैं बरसात में पानी गिरने से कलर चेंज हो गया है जंग नहीं लगी है
डीएन जाटव ( अधिकारी पीएचपी विभाग )
[tie_list type=”starlist”][/tie_list]q