दतिया : गोराघाट थाना प्रभारी अम्बर सिंह सिकरवार की त्वरित कार्रवाई ने आज एक सराहनीय उदाहरण पेश किया। करह धाम सरकार (पटिया वाले बाबा) के परम पूज्य संत दीनबंधु दास महाराज ने पुलिस को सूचित किया कि गायों के लिए खरीदे गए भूसे का 96,700 रुपये का भुगतान बैंक में गलती से किसी अन्य खाते में स्थानांतरित हो गया था।
जांच में पता चला कि यह राशि दिनेश झा, निवासी ग्राम बड़ोंनकला थाना गोराघाट जिला दतिया, के खाते में जमा हुई है। दिनेश झा ने ईमानदारी दिखाते हुए थाने पहुंचकर पूरी राशि सरकार के शिष्य अशोक धाकड़ को लौटा दी।
थाना प्रभारी अम्बर सिंह सिकरवार ने दिनेश झा की ईमानदारी की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस घटना ने समाज में सच्चाई और मानवीय मूल्यों का एक सकारात्मक संदेश दिया है।