गोहद : गोहद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपाहड़ी के मजरा जगन्नाथ पुरा में बुधवार को एक युवक की लाश उसके मकान के पास संदिग्ध हालात में पड़ी हुई मिली। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं लाश को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार राघवेंद्र (42) पुत्र शिवसिंह जाटव निवासी जगन्नाथ का पुरा का शव बुधवार सुबह ग्रामीणों को घर के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी गोहद चौराहा थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर को दी।
थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल टीम को बुलाया। एफएसएल अधिकारी संतोष मान ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मामले की जांच की जा रही है गोहद थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ से पता चला कि मृतक राघवेंद्र घर में अकेला था। घटना स्थल पर जांच के दौरान एक एंगल यह भी सामने आया है कि राघवेंद्र की मौत छत से गिरने से हुई होगी। लेकिन पुलिस अभी पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। घटना की जांच की जा रही है।