मालनपुर : मालनपुर के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू कुछ ना कुछ अनोखा कर सुर्खियों में रहते है। दिवाली के मौके पर हर साल वह विद्यालय के छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों को तोहफे बांटते हैं। दीपोत्सव पर्व पर उन्होंने इस वार विद्यालय में अध्ययन करीब 700 से ज्यादा छात्रों करीब एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक एवं कर्मचारियों को दिल खुश कर देने वाला तोहफा दिया है। उन्होंने इस वर्ष छात्रों को सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल उपहार स्वरूप दिए उन्होंने छात्रों को मिठाई फुलझड़ी और पटाखे भी वितरित किए उपहार पाकर बच्चे बहुत ही खुश हुए । उन्होंने दीपावली त्योहार पर विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों को भी बोनस देते हुए महंगे महंगे उपहार दिए इस अवसर पर उन्होंने बंटू ढाबा पर कार्यरत कर्मचारियों को भी उपहार बांटे।
उपहार देते हुए स्कूल संचालक ने छात्रों से कहा कि आप सभी लोग दीपोत्सव पर्व को प्रेम पूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं। पटाखों का बाजार सजने लगा है। आप लोगों में पटाखों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ भारी पटाखे आपके के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं? इस लिए जब भी आप पटाखे खरीदने के लिए बाजार जाएं तो ये ध्यान में रखें कि आपकी हेल्थ के लिए कौन सा पटाखा सही है और कौन सा नहीं।
क्योंकि कुछ पटाखे मंहगे होने के साथ ही घातक भी हो सकते हैं। कुछ पटाखे ऐसे हैं जो प्रदूषण छोड़ते हैं और तेज आवाज करते हैं जो हमारे लिए नुकसानदेह है ऐसे पटाखे ना फोड़े आप सभी बच्चे त्योहार पर छुट्टियों का आनंद लें घर में रहकर परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाए उन्होंने सभी छात्रों को दीपावली के महत्व को समझाया अंत में उन्होंने कहा कि आप स्वस्थ रहें मस्त रहें में यही कामना करता हूं।