Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आयोजन :एनएसएस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान करना पुण्य का काम है – डीईओ मित्तल
मानव कल्याण के लिए निःस्वार्थ भाव से करें रक्तदान -प्राचार्य चौहान

भिंड : 17 सितंबर से प्रधान मंत्री मोदी जी के जन्म दिन से शुरू होकर 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक चल रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत आज 01 अक्टूबर को उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक -१, भिण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस धूम धाम से मनाया गया और इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी एवं मेरा युवा भारत अभियान के रक्तदान नोडल अधिकारी श्री आर डी मित्तल के मुख्य आतिथ्य एवम प्राचार्य पी एस चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,जिसमे एनएसएस वॉलंटियर के अतिरिक्त उत्कृष्ट विद्यालय और सीएम राइज स्कूल के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीईओ मित्तल ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंर्तगत स्वच्छता के अलावा वृक्षारोपण तथा सामूहिक रक्तदान शिविर के कार्यक्रम भी सम्मिलित हैं,जिसके तहत आज यहां उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजन है, जिसमे एनएसएस के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया हैं एनएसएस समाजसेवा और स्वच्छता के क्षेत्र में हमेशा समर्पित रहा है,यह बात आज स्वयंसेवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर साबित कर दी।सभी रक्तदाता बधाई के पात्र है। रक्तदान करना पुण्य का काम है,इसमें कभी पीछे नहीं रहना चाहिए,क्योंकि रक्त सिर्फ दान किया जा सकता है,इसे किसी फैक्ट्री या कारखाने में बनाया नहीं जा सकता।इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। प्राचार्य चौहान ने कहा कि इस मुहिम में हम सभी स्वस्थ्य लोगों को बढ़- चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए,जिससे रक्त की कमी के कारण होने वाली मृत्यु से तमाम भाई- बाहिनों की जान को बचाया जा सके। मानव कल्याण के लिए हम यथा संभव रक्तदान जरूर करें। मैंने आज स्वयं रक्तदान किया है,इससे एक विशेष प्रकार की आत्मसंतुष्टि, सुखानुभूति और शुकून मिलता है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और राष्ट्रीय सेवा योजना हमें यही सिखाती है कि पीड़ित मानवता की सेवा में हम सदैव तत्पर रहें।रोजाना हमारे आसपास हजारों लोग एक्सीडेंट,आप्रेशन के चलते या अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं के शिकार होकर खून की व्यवस्था न होने के कारण दम तोड़ देते हैं,उन्हें हम रक्तदान के माध्यम से जीवनदान दे सकते है।
रक्तदान शिविर में प्राचार्य पी एस चौहान, उच्च माध्यमिक शिक्षक अनूप सिंह चौहान,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर,स्वयंसेवक प्रिंस चौहान,हर्ष सिंह भदौरिया,अभय प्रताप भदौरिया,सोनू बघेल,निष्कर्ष खन्ना,सौरभ भदौरिया और निखिल यादव सहित 10 लोगों ने रक्तदान किया।
इस कार्य में रितिक नरवरिया,साक्षी राजावत,शिवकुमार व्यास,ऋतु नरवरिया,दिग्विजय सिंह का विशेष सहयोग रहा। जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम सहित महेश बोहरे,आनंद दीक्षित,डॉ.आर एन राजौरिया जी द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन,उत्साहवर्धन करते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा सभागार में प्रशस्ति-पत्र देकर रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।

[gtranslate]