भिण्ड में मंगलवार की रात एवं बुधवार के सुबह के दिन की लगभग 15 घंटे की वारिश से कई गांव के ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है किसी की खेती उजड़ गई किसी के मकान गिर गए किसी के यहां जानवरो की हानि हो गई कई गांव के जाने के लिए पानी भर जाने से रास्ते रुक गए
इसी तरह भिण्ड जनपद की ग्राम पंचायत जामपुरा में हरवंश सिंह भदौरिया पुत्र मंगल सिंह भदौरिया एवं सुधीर सिंह का मकान गिरने से मकान की दीवार के नीचे 5 बकरी दव गई जिनको ग्रामीणजन एवं सरपंच की मदद से बकरियों को मलवे से बाहर निकाला गया जिसमे 3 बकरियों की मौके पर मृत्यु हो गई दो बकरी घायल बताई गई है जिनका इलाज कराया जा रहा है
सुधीर सिंह एवं हरवंश सिंह भदौरिया पुत्र मंगल सिंह भदौरिया का पूरा मकान गिरने से उनका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है,उनके खाने – पीने का सब सामान बरवाद हो गया हे सुधीर सिंह एवं हरवंश सिंह भदौरिया ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।