ग्वालियर : चंद्रावली नाका ग्वालियर स्थित शासकीय डॉ भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए होटल मैनेजमेंट व कैटरिंग टेक्नोलॉजी और टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी ट्रेड में प्रवेश पाने का सुनहरा मौका है। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक विद्यार्थी 10 व 15 सितंबर को महाविद्यालय में समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जैन ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में हाई स्कूल बोर्ड की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये पाठ्यक्रम सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए हैं। इन पाठ्यक्रमों को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त करने में आसानी रहती है। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से ये पाठ्यक्रम पूरा कर चुके कई विद्यार्थी देश और विदेश में रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं, साथ ही बहुत से विद्यार्थी अपना स्वयं का व्यवसाय भी चला रहे हैं।
विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए समय पर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपनी सीट सुरक्षित कर लें।