गुना : मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर (विकास) जिला पंचायत द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिले में आधार पंजीयन/अद्यतन केंद्रों की संख्या बढ़ाये जाने के उद्देश्य से जिले में चिन्हित स्थानों पर आधार केंद्र प्रारंभ किये जाने हैं, जिसके लिये ऐसे पात्र उम्मीदवार जिनके पास स्वयं की आधार एनरोलमेंट किट उपलब्ध हो, ऐसे आवेदकों से आवेदन निम्नलिखित शर्तों के अधीन आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है –
आवेदक गुना जिले का स्थानीय निवासी हो एवं जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10-2, कंप्यूटर संचालन का ज्ञान तथा UIDAI की सहयोगी संस्था NSEIT द्वारा जारी आधार सुपरवाईजर का उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारक हो। आधार पंजीयन/अपडेशन कार्य हेतु ऑपरेटर्स के पास अपनी आधार एनरोलमेंट किट होना एवं न्यूनतम 2 वर्ष पूर्व का NSEIT द्वारा जारी आधार सुपरवाईजर का उत्तीर्ण अनुभव प्रमाण-पत्र अनिवार्य होगा। कक्षा 12 वी उत्तीर्ण। आधार कार्ड में मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आईडी अपडेट होना अनिवार्य है। वर्तमान में चालू ई-मेल आईडी हो, जिस पर आवेदक को सूचना दी जा सके।आवेदक दिनांक 9 सितंबर 2024 सोमवार को सांय: 05:00 बजे तक आवेदन जिला ई-गवर्नेस सोसायटी, नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन, गुना के कक्ष क्रमांक 201 में हार्ड कॉपी में जमा करें। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।