Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिंड : मिशन वात्सल्य योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

भिंड : कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में जिला भिण्ड अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में मिशन वात्सल्य योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

केंद्रीय विद्यालय में मिशन वात्सल्य के तहत आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में छात्राओं ने उपस्थित बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना से कहा कि सर यदि हमें कोई परेशान करे या कोई डराए तो उसकी शिकायत हम कहां करें और हमें क्या करना चाहिए।

 छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा बताया गया कि सबसे पहले हमें सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श को समझना होगा उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे शरीर में कुछ प्राइवेट पार्ट्स होते हैं जिनको देखने की और छूने की मनाही रहती है कोई भी उन्हें नहीं देख सकता ना ही छू सकता है यदि कोई ऐसा करे या करने की कोशिश करे तो निश्चित तौर पर असुरक्षित स्पर्श माना जाएगा और इसका विरोध करना है सर्वप्रथम सामने वाले व्यक्ति को मना करें यदि वह न माने तो चिल्लाएं और उसके बाद भाग कर सुरक्षित जगह पर जाएं। उसके पश्चात सारी बात अपने संरक्षक को बताएं। बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा आगे अवगत कराया की सामान्यतः इन घटनाओं के पीछे भय अथवा लालच होता है और हमें किसी भी प्रकार का लालच नहीं करना है ना ही किसी से डरना है यदि कोई व्यक्ति आपसे किसी चीज को छुपाने के लिए बोलता है यह बोलता है कि हमारे आपस की बात है हमारा पर्सनल सीक्रेट है तत्काल सतर्क हो जाएं और यह समझें कि दुनिया में ऐसी कोई भी बात नहीं है जो हम अपने माता-पिता अथवा संरक्षक को ना बता सकें कृपया सभी बात अपने माता-पिता को बताएं किसी से डरें नहीं ना ही लालच में आएं।

  उसके पश्चात पोक्सो अधिनियम के तहत पोक्सो ई बॉक्स पर ऑनलाइन शिकायत करने का तरीका बताया जिसमें गूगल पर POCSO ई बॉक्स को टाइप करने के पश्चात उस विंडो पर अपनी शिकायत की जा सकती है इसके अलावा आप बाल शोषण की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर, महिला बाल विकास, बाल कल्याण समिति अथवा पुलिस को भी कर सकते हैं। कानून में पीड़ित व्यक्ति से पुलिस सादा वर्दी में बात करेगी बच्चों को पुलिस थाने नहीं बुलाया जाएगा साथ ही सपोर्ट पर्सन नियुक्त का प्रावधान है जिसमें पुलिस अथवा न्यायालय सपोर्ट पर्सन के माध्यम से ही बालक से पूछताछ कर सकेगा अधिनियम में पीड़ित द्वारा अपराधी का आमना सामना नहीं कराए जाने का प्रावधान है और अधिनियम में रिपोर्ट करना अनिवार्य रखा गया है अर्थात अपराध की जानकारी होने पर छुपाना भी अपराध है। बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार लगभग हर सातवां बालक किसी न किसी तरीके से यौन शोषण से पीड़ित है और ऐसे अपराध लड़कियों की तुलना में लड़कों के साथ अधिक हुए हैं लगभग 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने किसी न किसी रूप से बाल शोषण का सामना किया है और यह वह आंकड़े हैं जिनकी रिपोर्ट की गई है बहुत सारे केस तो रिपोर्ट में नहीं आ पाते हैं।

 इसके बाद मिशन शक्ति सामर्थ्य के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सभी को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया का नियंत्रित उपयोग करें साथ ही थर्ड पार्टी एप डाउनलोड ना करें अपनी निजी तस्वीर किसी भी डिवाइस में संरक्षित ना रखें और ना ही किसी को शेयर करें। फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों का उपयोग करते हुए अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट ना स्वीकार करें अधिकांश लोग अधिक से अधिक फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में हम सभी की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं जो कहीं ना कहीं बाद में हमारे लिए ही समस्या बन जाती है साथ ही भारत सरकार का ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त के बारे में जानकारी दी गई साइबर क्राइम से संबंधित कैलेंडर छात्रों को वितरित किए गए उसमें समझाया गया कि थोड़ी सी सजकता बड़े से बड़े अपराधों को रोक सकती है। आगे अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार की निजी फोटो अथवा वीडियो कहीं भी शेयर ना करें और यदि कोई व्यक्ति इनको लेकर आपको परेशान करता है तो बिल्कुल परेशान ना हों और उसकी तत्काल रिपोर्ट जिले के साइबर क्राइम कार्यालय में और भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर उसकी शिकायत कर सकते हैं अथवा साइबर दोस्त जो कि भारत सरकार का पोर्टल है उस पर टैग कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है सभी को यह भी अवगत कराया गया कि आपकी मोबाइल डिवाइस में किसी भी प्रकार का डाटा स्थाई तौर पर डिलीट नहीं होता है आपने किसी निजी फोटो को एक बार क्लिक करने के बाद यह डिलीट भी कर दिया है तब भी विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर से वह रिकवर हो जाता है सभी से इस चीज की अपेक्षा की गई की कोई भी अपनी ऐसी निजी फोटो वीडियो फोन में सेव करके ना रखें उनकी आवश्यकता ही नहीं है हमेशा सुरक्षित रहें। इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग और कोविड के समय से जब बच्चों के हाथ में भी फोन आ गया था उस समय से साइबर क्राइम की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं ऑनलाइन गेमिंग के दौरान हम अनजान लोगों से जुड़ जाते हैं और धीरे-धीरे अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी साझा करने लगते हैं जो बाद में बहुत बड़ी समस्या का कारण बन सकता है ऐसा कोई भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें अपनी झूठी तारीफ से बचें, कोई सोशल साइट पर आपको गुमराह कर रहा है तो उनसे बचें सामान्यतः हम अपनी तारीफ सुनकर प्रभावित हो जाते हैं और अपनी निजी जानकारियां शेयर करने लगते हैं।

 कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय कुमार सक्सेना भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा भी सभी छात्रों से अपेक्षा की गई की कार्यशाला में बताई गई चीजों को वह अपने ध्यान में रखेंगे और और सारी जानकारी अपने घर पर जाकर अपने माता-पिता को बताएंगे कहीं भी किसी से भी डरने की आवश्यकता नहीं है और यह बात पुनः दोहराई गई कि ऐसा कोई सीक्रेट नहीं है जो हम अपने माता-पिता से साझा न कर सकें सारी बातें अपने परिजन से साझा की जाएं, कार्यशाला में आनंद मिश्रा लेखापाल उपस्थित रहे।

 विदित है कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जानकारी देते हुए अजय सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि हमें अपने दैनिक दिनचर्या स्वस्थ रखते हुए स्वस्थ जीवन जी सकते हैं उनके द्वारा अवगत कराया गया कि सुबह का नाश्ता राजा की तरह अर्थात समृद्ध होना चाहिए और रात का खाना बिल्कुल हल्का होना चाहिए हमें अपना नाश्ता अपने वजन के 10 गुना, जो भी निकल कर आता है उतने ग्राम का नाश्ता करना चाहिए उदाहरण के तौर पर यदि हमारा वजन 40 किलो है तो हमें 400 ग्राम नाश्ता करना चाहिए और वह नाश्ता फ्रूट्स सलाद हो सकता है उसके बाद खाना खाना चाहिए खाने में अधिक से अधिक सलाद का उपयोग करें दो अनाज को अर्थात गेहूं चावल या कोई भी अनाज को एक साथ ना खाएं कोशिश करें कि एक बार में एक ही अनाज खाएं अंकुरित चीज अपनी डाइट में शामिल करें और बाजार का तला खाना कम से कम उपयोग करें।

 कार्यक्रम के अंत में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रश्न किए गए जिसका सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के सभी लगभग 1000 छात्रों को पेन चॉकलेट वितरित किए गए एवं उन्हें साइबर क्राइम और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रशिक्षण सामाग्री प्रदाय की गई।

[gtranslate]