Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भोपाल : राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप बैंगलुरु में खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

भोपाल : 63वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक बैंगलुरु कर्नाटक में किया गया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 3 रजत और एक काँस्य पदक सहित कुल 6 पदक हासिल किये। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी है।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल अकादमी के खिलाड़ी श्याम मिलन बिन्द ने 800 मीटर ईवेंट में काँस्य पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में इसके पहले रीतेश ओहरे और समरदीप सिंह गिल ने स्वर्ण, सुनील डाबर, दीक्षा और अंशु पटेल ने रजत पदक हासिल किया है।

[gtranslate]