Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्वालियर : पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं को लेकर ग्वालियर जिलाधीश महोदय से की मुलाकात

दिव्यानंद अर्गल ग्वालियर

ग्वालियर :- पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा ग्वालियर पिछले काफी समय से जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर द्वारा कुछ पत्रकारों की उपेक्षा की जा रही थी जनसंपर्क अधिकारी को बार-बार समझाने के बाद भी उनके द्वारा पत्रकारों को कोई तब्ज्जो नहीं दी जा रही थी इस बात से नाराज होकर आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल‌ रविंद्र सिंह पवैया देवेंद्र शर्मा शहनवाज खान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर कलेक्टर महोदय श्रीमती रुचिका चौहान से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने सम्भागीय उपसंचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर को बुलाकर पत्रकारों के साथ बैठकर विशेष रूप से चर्चा कर जनसंपर्क उप संचालक मधु सोलापुरकर को आदेशित किया कि पत्रकारों की जो भी समस्या हो उनके जल्द से जल्द निराकरण करें आज पत्रकारों ने रविंद्र पवैया देवेंद्र शर्मा एवं शाहनवाज खान के नेतृत्व में कलेक्टर श्रीमती चौहान को ज्ञापन सोंपा आज मुलाकात करने वाले पत्रकारों में महिला पत्रकार ममता शर्मा, ममता बघेल, श्रीमती मनु रावत, सागर शर्मा आलोक सक्सेना, विनोद गुप्ता, राजकुमार शर्मा, अशोक सोनी, गिर्राज ओझा, राजकुमार भदोरिया , दिव्यानंद अर्गल, सुमित साहू , राजेश सोलंकी , भारत चौहान, कमल सिंह , राजेश चतुर्वेदी, सचिन सिंह भदोरिया, भारत चौहान , बृजेश सिंह भदोरिया , विनोद गुप्ता , अजय शर्मा, राजकुमार शर्मा, मानव शर्मा , नारायण सिंह कुशवाहा , कमल सिंह , सहित लगभग 40 पत्रकारगण मौजूद थे।

[gtranslate]