Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

ग्वालियर : पैदावार बढ़ाने व मिट्टी की सेहत बेहतर रखने के लिए नैनो उर्वरक अपनाएँ – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह 

ग्वालियर / फसलों की पैदावार बढ़ाने, खेतों की मिट्टी की सेहत बढ़िया रखने, पर्यावरण संरक्षण व मानव स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिये किसान भाई नैनो उर्वरक अपनाएँ। उन्नत खेती के लिए नैनो उर्वरक का उपयोग भी जरूरी है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने “नैनो उर्वरक उपयोग एवं कृषि योजनाओं पर आधारित खरीफ फसल” विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी में मौजूद पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। संगोष्ठी में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र सिंह घुरैया एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार भी मौजूद थीं।

शनिवार को बाल भवन में इस संगोष्ठी का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहयोग से इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा किया गया। दो सत्रों में आयोजित हुई इस संगोष्ठी में जिला पंचायत के सदस्यगणों समेत जिले की सभी जनपद पंचायतों के सदस्यगण और सरपंचों ने हिस्सा लिया।

इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर के महोलिया ने कृषि के क्षेत्र में नैनो यूरिया व डीएपी उर्वरकों की उपयोगिता व लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उप संचालक कृषि श्री आर एस शाक्यवार ने इस अवसर पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एम एस कुशवाह ने किसानों से कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

[gtranslate]