बालघाट :- खाद्य सुरक्षा प्रशासन के दल द्वारा रक्षाबंधन त्योहार पर मिठाई व नमकीन दुकानों की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे ने बताया कि सोमवार को नगर के कई मिठाई व नमकीन खाद्य प्रतिष्ठान से नमूने लिए गए है। वैशाली राजपुरोहित,कलश मिष्ठान, इंदौर स्वीट्स, आनंद भंडार, सिद्धिविनायक व राजेश मिष्ठान भंडार से कुल 6 नमूने लिए गए है। इसमें कलाकंद, मावा बर्फी, मलाई पेड़ा व खोवा के 6 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है। साथ ही प्रतिष्ठानों में स्वच्छता रखने की हिदायत दी गई है। वही लिए नमूने अगर अमानक पाये जाते है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बालघाट : बर्फी पेड़े खोवा के नमूने लेकर सफाई रखने के दिये निर्देश
