हॉगकाग में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप ट्रेनिंग कैम्प में हुआ चयन
मुरैना के “साहिल” ने इण्डियन ताईक्वांडो द्वारा दिनांक 15-16 अगस्त कानपुर में आयोजित फाइलन चैम्पियन ऑफ चैम्पियन प्रतियोगिता में 51 के.जी. में भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं हॉगकाग में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप ट्रेनिंग कैम्प में चयन हुआ है
जिसमें उनके कोच श्री विनोद कुशवाह जी ने बताया कि फाइनल चैम्पियन ऑफ चैम्पियन प्रतियोगिता में भारत के समस्त प्रदेशों से नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों में भाग लिया जिसमें इस प्रतियोगिता द्वारा गोल्ड एवं सिल्वर विजेता का चयन आगामी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ट्रेनिंग कैम्प के लिए चयन हुआ है।
जो कि हॉगकॉग एवं साउथ कोरिया में आयोजित की जायेगी विजेता के बाद “साहिल” के नगर आगमन पर निहारिका विद्या निकेतन स्कूल के संचालक श्री राकेश सिंह कुशवाह जी, श्रीमती गीता देवी, मनोज यादव संदीप गुप्ता एवं संजय खान चेतन कुशवाह में स्वागत कर खुशी व्यक्त की।