Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रात भर जागकर बाढ़ में फंसे 12 लोगों का कराया रेस्क्यू

शिवपुरी :- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए, हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाए। 15 अगस्त की रात को सिंध नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते 12 लोग फंस गए थे, जिनमें एक चरवाहा और उसके मवेशी भी शामिल थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मिली, उन्होंने तुरंत बचाव कार्यों के लिए निर्देश दिए।
हालांकि, तेज बहाव के कारण एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर नहीं पहुंच पाई। इस स्थिति में, पानी की गति कम होने का इंतजार किया गया और साथ ही हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू करने की रणनीति पर भी विचार किया गया।यह घटना तहसील कोलारस के भड़ौता ग्राम की थी, जहां 15 अगस्त को सिंध नदी के पुल के पास 11 लोग रपटा पार करते समय तेज बहाव में फंस गए। प्रशासन द्वारा पुल के दोनों ओर चेतावनी और निषेध के बावजूद भी ये लोग पुल पार कर रहे थे। फंसे हुए लोगों में एक महिला और तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।
रात में ही एक महिला और दो पुरुषों को बचा लिया गया था, जबकि शेष 8 लोगों को आज सुबह 6:30 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू अभियान की सफलता के बाद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चरवाहे से फोन पर बात की। उन्होंने चरवाहे का हाल-चाल जानने के बाद उसे दिलासा दिया और कहा, “मैं हूं ना, कुछ नहीं होने दूंगा।” इसके साथ ही उन्होंने मवेशियों की भी जानकारी ली, जो सुरक्षित बचा लिए गए थे। चरवाहे ने बताया कि मवेशी भी सुरक्षित हैं, लेकिन रात में उसे काफी डर लग रहा था।

[gtranslate]