Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

BSNL 5G को लेकर आया बड़ा अपडेट, सभी ग्राहकों को मिलने जा रही ये सुविधा

BSNL 4G: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मोबाइल पर चल गया 4जी नेटवर्क; तस्वीर शेयर कर दिया प्रूफ

BSNL 2025 के अंत तक 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है. वहीं, कंपनी मार्च 2025 तक अपना 4जी सर्विस भी रोलआउट कर सकती है. कंपनी इस समय अपने यूजर्स को नए ऑफर्स पेश कर रही है.

BSNL High Speed Internet: निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा पाने के लिए लोग BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. BSNL सभी यूजर्स को बहुत जल्द हाई स्पीड इंटरनेट डेटा की सुविधा देने वाला है. वहीं कंपनी की तरफ से 5जी इंटरनेट को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL 2025 के अंत तक 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि कंपनी मार्च 2025 तक अपना 4जी सर्विस भी रोलआउट कर सकती है. 4G रोलआउट होने के बाद लगभग 8 महीने के अंदर कंपनी 5जी पर काम शुरू कर देगी. माना जा रहा है कि कंपनी 2025 के अंत तक बीएसएनएल करीब 25 फीसदी ग्राहक मार्केट शेयर पर टार्गेट तय कर के चल रही है.

BSNL 4G का सभी को बेसबरी से इंतजार है. Reliance Jio, Airtel और Vi ने जैसे ही अपने प्लान्स महंगे किए तो लोगों ने बीएसएनएल की तरफ जाना शुरू कर दिया. वो इसलिए क्योंकि बीएसएनएल के प्लान्स सस्ते हैं. उसी दौरान बीएसएनएल ने बड़ा दांव खेला. उसने ऐलान कर दिया कि बहुत जल्द 4जी सर्विस पूरे देशभर में शुरू कर दी जाएगी. सरकार ने तुरत-फुरत 15 हजार टावर इंस्टॉल कर दिए और बाकी टावरों का काम तेज कर दिया.

अभी बीएसएनएल 4जी कुछ राज्यों में चल रहा है. लेकिन उनका टारगेट है कि पूरे देश में इसे जल्द रोलआउट किया जाए. अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) ने X पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क नजर आ रहा है. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए डीओटी ने कैप्शन में लिखा- ‘आत्मनिर्भर भारत का 4जी-बीएसएनएल. जल्द ही आपके करीब के आउटलेट्स पर.’ इस ट्वीट को BSNL ने भी रि-ट्वीट किया. उन्होंने भी लिखा- ‘आत्मनिर्भर भारत का 4जी-बीएसएनएल.’

BSNL 4G का सभी को बेसबरी से इंतजार है. Reliance Jio, Airtel और Vi ने जैसे ही अपने प्लान्स महंगे किए तो लोगों ने बीएसएनएल की तरफ जाना शुरू कर दिया. वो इसलिए क्योंकि बीएसएनएल के प्लान्स सस्ते हैं. उसी दौरान बीएसएनएल ने बड़ा दांव खेला. उसने ऐलान कर दिया कि बहुत जल्द 4जी सर्विस पूरे देशभर में शुरू कर दी जाएगी. सरकार ने तुरत-फुरत 15 हजार टावर इंस्टॉल कर दिए और बाकी टावरों का काम तेज कर दिया.

DoT ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

अभी बीएसएनएल 4जी कुछ राज्यों में चल रहा है. लेकिन उनका टारगेट है कि पूरे देश में इसे जल्द रोलआउट किया जाए. अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) ने X पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क नजर आ रहा है. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए डीओटी ने कैप्शन में लिखा- ‘आत्मनिर्भर भारत का 4जी-बीएसएनएल. जल्द ही आपके करीब के आउटलेट्स पर.’ इस ट्वीट को BSNL ने भी रि-ट्वीट किया. उन्होंने भी लिखा- ‘आत्मनिर्भर भारत का 4जी-बीएसएनएल.’

 

13 अगस्त को लिया गया स्क्रीनशॉट

सरकार ने प्रिंटशॉट शेयर कर बता दिया है कि जल्द ही बीएसएनएल 4जी सर्विस एक्टिवेट कर दी जाएगी. कुछ राज्यों में लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं, वो भी कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान्स के साथ. स्क्रीनशॉट में 13 अगस्त की तारीख दिखाई गई है और स्क्रीनशॉट 13.24 मिनट पर लिया गया था. इससे लगता है कि रोलआउट बहुत जल्द होने वाला है.

बता दें, 4जी रोलआउट करने के 6 से 8 महीनों में 5जी सर्विस शुरू करने का प्लान है. हाल ही में केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल से 5जी कॉल भी किया था. जिसके बाद 5जी की चर्चा जोरों से होने लगी थी. अब पीएम मोदी ने 6जी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. बता दें, अभी भी कुछ राज्यों में BSNL 4जी सर्विस शुरू नहीं हुई है. इसको धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है.

पीएम मोदी बोले- 6G मिशन मोड में

स्वतंत्रता दिवस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया और भारत की विज्ञान और तकनीक में प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश ने तेजी से 5जी शुरू किया है और अब 6जी तकनीक पर मिशन मोड में काम कर रहा है. उन्होंने भारत की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रतिभा पर भी जोर दिया.

निजी कंपनियों ने महंगे किए प्लान्स

बता दें कि जियो, एयरटेल और वीआई ने जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान्स में 10 से लेकर 27 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी की ओर जा रहे हैं. लोग सस्ते प्लान्स की वजह से तेजी से बीएसएनएल में शिफ्ट हो रहे हैं. वहीं, कंपनी भी अपने यूजर्स को नए ऑफर्स पेश कर रही है.

कंपनी ने पेश किया 91 रुपये का प्लान

बता दें कि कंपनी ने 91 रुपये का एक और प्लान पेश किया है. इसकी वैधता 90 दिनों की मिल रही है. खास बात है कि महज 1 रुपये में एक दिन की वैधता मिल रही है. बीएसएनएल का ये प्लान उन लोगों के फायदेमंद है, जो अपना नंबर चालू रखने के लिए प्लान की तलाश में हैं. इस प्लान के तहत 15 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकेगी. साथ ही साथ 1 1 पैसे की दर से 1MB डाटा मिलेगा.

[gtranslate]