दिव्यानंद अर्गल पत्रकार
मेहगांव :- स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ के मौके पर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय के विभिन्न विभागों के कार्यालय, शासकीय, निजी विद्यालयों, स्वयंसेवी संगठनों की विभिन्न राजनीतिक पार्टी कार्यालय के साथ पूरे अंचल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। भिंड जिले जनपद पंचायत मेहगांव ग्राम पंचायत गुतौर मे पंचायत भवन में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर बी आर अंबेडकर का अपमान देखने को मिला बता दे कि, वर्तमान सरपंच गीता राधेश्याम खटीक और सचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर के द्वारा झंडा वंदन किया गया, लेकिन आप देख सकते है फोटो मे कि संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण नहीं किया गया जबकि पास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मां सरस्वती के ऊपर माल्यार्पण किया गया, सीधे-सीधे आप देख सकते है कि इसमे बाबा साहब का अपना किया गया है.. झण्डा वन्दन समारोह मे जय सिंह गुर्जर पूर्व सरपंच, देवेंद्र सिंह गुर्जर, अशोक सिंह खटीक, सोनू खटीक, आदि उपस्थित थे ख़बर लिखने तक सरपंच सचिव और अन्य अधिकारियो से संपर्क नहीं हो पाया