Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिण्ड : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर मे ध्वजारोहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भिण्ड : आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त, 2024 को राज्य प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव कुमार अयाची द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई
प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव कुमार अयाची ने उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण, अधिकारियों, अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का उच्चारण किया गया।

उन्होंने उद्बोधन में व्यक्त किया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शाें को हृदय में संजोए रखना और उनका पालन करना तथा साथ ही भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करना तथा उसे अक्षुण्ण रखना एवं आह्यन किये जाने पर देश की रक्षा एवं सेवा करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है जिसका निर्वहन उसे पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ करना चाहिए जिससे देश प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहे।

उक्त अवसर पर माननीय श्री हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड एवं समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स भिण्ड एवं जिला प्राधिकरण का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

[gtranslate]