भिण्ड : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को जिला मुख्यालय भिण्ड के पुलिस परेड ग्राउण्ड के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान, प्रातः9.05 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद प्रातः9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन करेंगे। प्रातः 9.25 बजे मार्च पास्ट, प्रातः 9.45 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रातः10.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरूस्कार वितरण करेंगे।