मालनपुर / नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र (IRCA) द्वारा नशा मुक्ति की शपथ का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल मालनपुर में किया गया जिसमें लगभग 250 छात्र – छात्राओं और 20 टीचिंग स्टाफ ने भाग लिया संस्था के सोशल वर्कर होशियार सिंह ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसको जड़ से ख़त्म किया जा सकता है।
अगर युवा शक्ति एक जुट होकर नशा मुक्ति की मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करें इसलिए आप सब अपने आसपास घर मोहल्ले में जो भी नशा करता है उनको नशा मुक्त होने का सन्देश प्रदान करो तथा नशा मुक्ति केंद्र तक पहुँचाने का कष्ट करो जिससे उन्हें सफल उपचार मिल सके और वह नशा मुक्त होकर अच्छा जीवन यापन कर सके। सभी बच्चों को संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा विद्यालय के स्टाफ और मेधावी छात्र – छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम कर स्वास्थ्य शरीर और स्वस्थ पर्यावरण का सन्देश दिया।
इस उपलक्ष्य पर संस्था सचिव दीपेश श्रीवास्तव, कम्पाउण्डर वेद परमार ,कॉउंसलर राज प्रजापति ,विकास शर्मा के अलावा विद्यालय के प्राचार्या उमा सिंगल स्टाफ दीपा सिंह, डॉ जिगेश त्रिवेदी, आर के गंगवार, सुनील सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक कांकर आदि तथा समस्त बच्चे उपस्थित रहें।