Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मुरैना जिले में 10 दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम

मुरैना : जौरा तहसील के पटवारी हलका नं. 33 पर पदस्थ पटवारी सुजान सिंह गुर्जर को लोकायुक्त टीम ने आज एक कास्तकार की शिकायत पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने काश्तकार से फोती नामांतरण करने के लिए बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी उसमें से आज पहली किस्त के रूप किसान द्वारा दस हजार रुपए दिए गए। तभी लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। जानकारी के अनुसार आवेदक रघुवीर सिंह पुत्र बाबूलाल टैगोर निवासी ग्राम सियारू तहसील जोरा को अपनी कृषि भूमि के फोत्ती नामांतरण एवं इंद्राज दुरुस्ती करवाना था।

आरोपी पटवारी सुजान सिंह गुर्जर ने रघुवीर सिंह से इसके एवज मे बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित किसान ने परेशान होकर आरोपी पटवारी की शिकायत लोकायुक्त से करते हुए कार्रवाई की मांग की।

प्राथमिक औपचारिकताएं पूरी कर लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी पटवारी को पकड़ने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर किसान रघुवीर सिंह ने शिखा किराना स्टोर छैरा के पास पटवारी को केमिकल से रंगे हुए दस हजार रुपए दिए। आरोपी पटवारी रिश्वत की रकम लेकर गिनने के बाद थैले में रखकर कर किसी परिचित के वाहन में बैठकर ग्वालियर जा रहा था। आवेदक द्वारा रिश्वत दिए जाने का संकेत मिलते ही लोकायुक्त टीम ने अपने वाहनों से पीछा कर उसे दबोच लिया।

लोकायुक्त टीम ग्वालियर की कार्यवाही डी.एस.पी. राघवेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में, निरीक्षक रानीलता नामदेव, बृजमोहन नरवरिया,अंजली शर्मा,विशंभर सिंह भदोरिया आदि ने पटवारी को रिश्वत के नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी को थाना जोरा ले जाकर लोकायुक्त टीम ग्वालियर द्वारा कार्यवाही की गई। लोकायुक्त टीम में इकबाल सिंह हवलदार, हेमंत शर्मा हवलदार,देवेंद्र सिंह, जसवंत शर्मा आरक्षक, बलवीर सिंह आरक्षक,सुरेंद्र सेमिल सहित लगभग 15 पुलिसकर्मी शामिल थे।

[gtranslate]