भोपाल : पैरालंपिक एसोसिएशन फार डिसेबिलिटी मप्र की 6 वी एजीएम का आयोजन हिन्दी भवन भोपाल मे आयोजित किया गया मीटिंग मे सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन, पैरा ताईक्वांडो एसोसिएशन, पैरा ब्लाइंड गेम्स के प्रतिवेदन एबं आय व्यय को चेयरमैन डा इनाम खान पैरालंपिक मप्र ने प्रस्तुत किया, एवं 2024-25 के वित्तीय वर्ष मे जोनल एवं राज्य स्तरीय पैरा सीपी एथलेटिक्स, सीपी फुटबाल, सीपी तैराकी, पैरा ताइक्वांडो, पैरा ब्लाइंड गोलबाल, अर्चरी, पैरा शूटिंग, पैरा एम्पयुटी फुटबाल खेल युबा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान मै आयोजित कराने के दिशा निर्देश पैरा राज्य खेल सचिव, जोनल चेयरमैन को निर्देश दिए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे वर्ष 2023-24 मै पैरा ताइक्वांडो के गोल्ड मेडलिस्ट कु.शीतल शर्मा ,कु.सपना , कु.शीतल, कु. कनिष्का शर्मा, कु.मनिस्मिता , प्रफुल्ल शर्मा, रजत अली,का सम्मान किया गया, नेशनल पैरा गेम्स के कोच अभिषेक शर्मा, मुजीब खान, पैरा ताइक्वांडो मध्यप्रदेश सचिव विनोद कुशवाहा मुरैना, इकराम खान का सम्मान किया गया, मीटिंग मे कपिल शर्मा, इकराम खान, अभिषेक शर्मा,पैरा ताइक्वांडो मध्यप्रदेश सचिव विनोद कुशवाहा, संदीप रजक, कमलेश रजक, शैलेंद्र यादव,मिथिलेश कैमरे, हेमंत सिह कुशवाहा कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।