Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मध्य प्रदेश पेरा ताइक्वांडो एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न हुई जिसमें खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए चर्चा की गई l

उज्जैन : मध्य प्रदेश पेरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विनोद जी कुशवाह एवं इंटरनेशनल रेफरी गौतम जी लश्करी ने बताया कि 13 मई 2024 को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पेरा मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें खिलाड़ियों के हित में निर्णय लिए गए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर में निशुल्क सुविधा मिल सके उनके आने जाने और रुकने के बारे में एवं मध्य प्रदेश के हर जिले में पेरा ताइक्वांडो का विस्तार किया जा सके।

यह चर्चा की गई इंटरनेशनल रेफरी गौतम जी लश्करी ने बोला कि मध्य प्रदेश में उन जिले को जोड़ा जाएगा जो जिले खिलाड़ियों के हित में काम करेंगे क्योंकि हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों को सुविधा एवं उनके भविष्य को बनाने की है मध्य प्रदेश पेरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विनोद जी कुशवाहा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता मध्य प्रदेश के सभी पेरा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना है उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग के कैम्प भी लगाए जाएंगे संस्था इसी स्तर पर काम कर रही है l खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटा से सरकारी नौकरियां एवं खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा जो मिलती है उसमें मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को लाभ मिल सके हमारी प्राथमिकता यही रहेगी

पहली बार मुरैना जिले में राज्य स्तरीय पेरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता हो चुकी है इसमें खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था और मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल अर्जित कर मध्य प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है l सभी जिले के प्रतिनिधियों ने अपना विचार रखा l वार्षिक मीटिंग में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले मुरैना,इंदौर, मंदसौर,रतलाम, उज्जैन, देवास, धार,ग्वालियर, भोपाल,खंडवा,शाजापुर, नीमच, खरगोन, दमोह,भोपाल ,अशोक नगर जबलपुर,विदिशा, सिंगरौली, राजगढ़ जिले शामिल हुए मीटिंग में एजेंडा की रूपरेखा गगन कुरील ने रखी एवं मीटिंग सफल होने पर आभार मध्य प्रदेश के हेड कोच अभिषेक शर्मा ने दिया।

पैरालंपिक एसोसिएशन फार आल डिसेविलिटी मध्यप्रदेश के चेयरमैन डा इनाम खान के द्वारा पैरा सीपी ताइक्वांडो को सभी जिलों के दिव्यांगो को जोड़ने उन्हें ताइक्वांडो की वारिकिया सिखाने के उद्देश्य है विनोद कुशवाहा को राज्य सचिव का कार्यभार सोपा है जो एक सराहनीय कदम है

[gtranslate]