Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

रोन थाना प्रभारी के नेतृत्व में मछंड चौकी पुलिस ने बी एस एफ के जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

भिंड : आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चौकी पुलिस मछंड ने बी. एस. एफ. बल के साथ नगर के आस पास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान फ्लैग मार्च मछंड के नगर सम्पूर्ण ग्राम में भ्रमण करते हुए सदर बाजार होते हुए, लालौर, नंदना आदि ग्रामों में पहुंचा।। एवं समस्त थाना क्षेत्र में गुजरा इस दौरान रौन थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र व नगर में बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया और अतिसंवेदनशील पोलिंग को भी देखा गया।

साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर जनता को भरोसा दिलाया गया कि आप सब निडर होकर अपने मत का उपयोग करें और अगर मतदान के दौरान केंद्र के आस पास आपको कोई आपत्तिजनक व्यक्ति विशेष दिखता है तो उसकी सूचना थाना रौन पर या फिर डायल 100 पर अवश्य दें। साथ ही क्षेत्र में माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बी एस एफ बल के थाना प्रभारी रौन शक्ति सिंह यादव, चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह तोमर,ए एस आई आर.डी.चौधरी, आर.जसविन्दर सिंह,आर. चंचल मिश्रा,आर.आलोक राठौर आदि मौजूद रहे।

[gtranslate]