Monday 17/ 03/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

बेरोजगारों युवाओ को रोजगार देना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी :- देवाशीष जरारिया

लोकसभा के चौमुखी विकास के लिए हमेशा संघर्ष कर जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना मेरा लक्ष्य

भिण्ड :- भिंड दतिया लोकसभा बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भिण्ड दतिया लोकसभा क्षेत्र में विकास की धारा उल्टी बह रही है भिंड दतिया लोकसभा में विकास के नाम पर सिर्फ झूठी घोषणाएं देखने को मिलती है किसी भी क्षेत्र से इस लोकसभा की तुलना कीजिए तो भिंड दतिया लोकसभा का क्षेत्र बाकी क्षेत्रों से कई दशक पीछे चला जा रहा है।

आज भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र में युवाओं को ना तो रोजगार का अवसर है ना शिक्षा का अवसर प्राप्त हो रहा है इस क्षेत्र में जबरदस्त युवा पलायन कर रहे है रोजगार का कोई संसाधन है ना ही कोई शिक्षा का संसाधन है कोई अच्छा इंस्टिट्यूट यहां पर मौजूद नहीं है, भिण्ड दतिया लोकसभा क्षेत्र से 35 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीत रहा है लेकिन यहां का चलन बन गया है भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को भेज देती है।

उसके बाद कभी उससे पूछती नहीं है कि जनता के बीच में आपने क्या कार्य किया और लोकसभा के समृद्ध विकास के लिए क्या करना होगा, वर्तमान बीजेपी सांसद 2019 में जीत कर गई और उसके बाद द्वारा लौटकर 5 साल तक नहीं आयी उसके बाद पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बना दिया लोकसभा क्षेत्र में घूम रही है लेकिन जब जनता उनसे हिसाब मांग रही है तो वो जनता के सवालों से भाग जाती है और आज तक वो जनता को नहीं बता पायी कि उन्होंने उनके लिए 5 साल में क्या किया यह स्थिति तब है जब सांसद महोदय की केंद्र में भी सरकार है और राज्य में भी सरकार है वही देवाशीष ने कहा कि मैं 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था मैं चुनाव हारने के बावजूद भी 5 साल तक गांव में जा जाकर जनता के बीच पर रहकर आप लोगों के मुद्दे पर संघर्ष करता रहा लेकिन सांसद को कभी क्षेत्र में लौटकर वापस नहीं देखा आज भिंड में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है अग्नि वीर बड़ा मुद्दा है लेकिन संसद में इन मुद्दों पर कोई आवाज उठाने वाला नहीं है, वही उन्होंने कहा कि भिण्ड दतिया लोकसभा पिछड़ी लोकसभा मे गिनी जाती है यहा की जनता हमेशा परशानियों से झूझती रही है, लेकिन इस बार जनता अपना प्रतिनिधि बदलकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट करेगी जिस से क्षेत्र का विकास हो सके और हमारे युवा साथियो को क्षेत्र मे रोजगार मिल सके उनको रोजगार पाने के लिए पलायन कर भटकना ना पड़े |

[gtranslate]