Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिण्ड : हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई बाबा साहब की जयंती, नगर में गाजे बाजे के साथ निकला चल समारोह

बटी गर्ग, जिला ब्यूरो चीफ भिंड

भिण्ड : भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती बड़े ही हरस उल्लास और धूमधाम के साथ बनाई गई l नगर में गाजे बजे के साथ चल समारोह निकला l फूप बौद्ध विहार में पहुंच कर सुबह से ही लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया l

क्षेत्र के आसपास गांव के लोग अपने-अपने वाहनों से पहुंचकर बौद्ध बिहार में इकट्ठा हुए और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गाजे बाजे और वाहनों के काफिले के साथ चल समारोह निकाला गया जो बक्शीपुरा फूप में बाबा साहब की नवीन प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ पूज्य भंते शीलानंद जी और पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन अरविंद भदौरिया ने नवीन प्रतिमा का अनावरण किया और उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने जलपान और फलाहार किया उसके बाद चल समारोह फूप नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बौद्ध विहार में पहुंचा यहां पर पूज्य भंते शीलानंद ने समारोह की समाप्ति की और उपस्थित सभी लोगों को संदेश दिया कि हम सभी लोगों को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना है और अपने बच्चों को शिक्षित बनाना है उन्होंने कहां की बाबा साहब ने कहा है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहेगा l

इसलिए एक रोटी भले ही कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ और संगठित रहो महंत जी ने समाज में व्याप्त कुरुतियों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया और कहा कि आज बाबा साहब की जयंती पर शपथ लें कि शराब , गांजा, चरस इत्यादि नशीली चीजों का सेवन नहीं करेंगे भंते जी की बात सुनकर सभी ने हाथ उठाकर शपथ ली की आज के बाद हम नशा नहीं करेंगे l उसके बाद भंते जी ने कार्यक्रम की समाप्ति कर सभी को प्रसाद वितरित किया

[gtranslate]