सीहोर : जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल तथा 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी कायाकल्प अवार्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए जिले की चयनित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलाहा ने संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । संस्था को कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत 02 लाख रूपए की अवार्ड राशि प्राप्त होगी । इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरी, सिद्धिकगंज, रामनगर, पीएचसी वीरपुरडेम, दिवडिया, इटावा-इटारसी, भाउखेडी, चकल्दी, गोपालपुर, बाईबोडी, बकतरा को 50-50 हजार रूपए की कायाकल्प अवार्ड राशि प्राप्त होगी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा, जावर, रेहटी, श्यामपुर, बिलकिसगंज, लाडकुई, सिविल अस्पताल इछावर तथा सिविल अस्पताल आष्टा का चयन कायाकल्प अवार्ड के लिए हुआ है । जिला चिकित्सालय को 03 लाख तथा सीएचसी तथा सिविल अस्पताल को 1-1 लाख रूपए, पीएचसी अमलाहा को 02 लाख तथा शेष चयनित पीएचसी को 50-50 हजार रूपए की राशि बतौर अवार्ड प्राप्त होगी ।
कलेक्टर श्री सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के दिशा निर्देशन में जिले की कायाकल्प टीम द्वारा संस्था प्रभारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर अवार्ड के लिए व्यापक तैयारियां करवाई गई थी ।
कायाल्प अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा तय किए गए 8 बिंदूओं पर केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त दल द्वारा थेमेटिक एरिया का असिस्मेंट, अपकीप, सफाई’ सुरक्षा, स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सर्विस, ईको फ्रेंडली सर्विसेस इत्यादि का ध्यान रखते हुए सघन मूल्यांकन किया जाता है । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कायाकल्य अवार्ड के लिए चयनित समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं, संस्था प्रभारियों तथा पदस्थ स्टॉफ को बधाई दी है ।