Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

डिण्डोरी : अपराध की रिपोर्ट न करना अपराध है लैंगिक अपराध के खिलाफ अनिवार्य रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण सहकार्यशाला संपन्न

डिण्डोरी : कलेक्ट्रट सभाकक्ष में समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत पोक्सो एक्ट 2012 की प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 19 और धारा 21(1) एवं 21(2) रहा। कार्यशाला में निर्देश दिए गए कि बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक शोषण कि जानकारी होने पर अनिवार्यतः रिपोर्ट दर्ज कराई जाये। उक्त रिपोर्टकर्ता व्यक्ति की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जायगा, लेकिन रिपोर्ट पंजीबद्ध नहीं करवाने की स्थिति में व्यक्ति या संस्था अधिनियम के अनुसार दंड के पात्र होंगे।

        कार्यशाला में गुड-टच बेड-टच और लैंगिक शोषण एवं अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके साथ ही नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in को अधिक से अधिक प्रचारित करने के निर्देश दिए है, जिससे बच्चों के साथ होने वाले शोषण को रोका जा सके।

         जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह ने पोक्सो एक्ट प्रकरण की रोकथाम के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिए और हॉस्टल अधीक्षकों को छात्रावास न छोड़ने की हिदायत दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम सिंगौर ने छात्रावास में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं छात्रावास सुरक्षा को सुधारने के सम्बन्ध में सलाह दी।

       पुलिस अधिकारियों ने धारा 163, 363 एवं 376 की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया और कहा कि अपराध को चुपचाप देखते रहना और सहना भी अपराध है इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायें।

        इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को प्रसारित करने के निर्देश दिए।

        कार्यशाला में एसडीओपी श्री के.के. त्रिपाठी, अधिवक्ता श्री व्ही.के. बर्मे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[gtranslate]