Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

गुना : मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांतिवीर तात्‍याटोपे विश्‍वविद्यालय गुना का डिजिटल रूप से किया लोकार्पण

यह हमारा सौभाग्‍य है कि तात्‍या टोपे जैसे महान क्रांतिकारी ग्‍वालियर-गुना क्षेत्र में सक्रिय रहे, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये – विधायक

गुना : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन जिले में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय और गुना में क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय का डिजिटल लोकार्पण किया। प्रदेश में उच्‍च शिक्षा में गुणात्‍मक बदलाव के लिए किये जा रहे प्रयासों में से एक, प्रदेश के राष्‍ट्र नायकों के नाम पर नवीन विश्‍व विद्यालयों की स्‍थापना करना है, इसी क्रम में गुना जिले में क्रांतिवीर तात्‍या टोपे विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की गयी है।

 मुख्‍यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मध्‍यप्रदेश राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उच्‍च शिक्षा में अपनी विशेष पहचान बना रहा है। गुना जिले में विश्‍वविद्यालय की  स्‍थापना होने से गुना, शिवपुरी, अशोकनगर जिले के 65 हजार से अधिक विधार्थी लाभांवित होंगे। इन विश्‍वद्यालयों में परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ रोजगार कोर्सेस भी पढ़ाये जायेंगे। प्राचीन भारतीय संस्‍कृति की शिक्षा दी जायेगी साथ ही अत्‍याधुनिक शिक्षा के अंतर्गत पायलेट ट्रेनिंग कोर्स भी खोले जायेंगे। विधार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जायेगा। विधार्थियों को विश्‍वविद्यालय में डिजी लॉकर के माध्‍यम से दस्‍तावेजों का डिजिटाइजेशन करने की सुविधा दी जायेगी। विधार्थियों को आने-जाने के लिए बस परिवहन सुविधा प्रदान की जायेगी।

खरगोन में आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री पन्नालाल शाक्य ने मुख्‍यमंत्री का धन्‍यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विश्‍वद्यालय खोलने की बहुप्रतीक्षित मांग को माननीय मुख्‍यमंत्री जी ने पूरा किया, इसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं। महान क्रांतिकारी तात्या टोपे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्‍हें वन मैन आर्मी कहा जाता है। 1857 की क्रांति में तात्‍या टोपे का महान योगदान रहा। यह हमारा सौभाग्‍य है कि ऐसे महान क्रांतिकारी ग्‍वालियर-गुना क्षेत्र में सक्रिय रहे, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिले के लगभग 40 से अधिक महाविद्यालय संबद्ध होंगे। इन विश्‍वविद्यालयों में सत्र 2024-25 से विधार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। गुना जिले से ग्वालियर की दूरी अधिक होने के कारण विधार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। गुना जिले में विश्वविद्यालय खुलने से छात्रों की समस्याओं का समाधान होगा। विश्वविद्यालय में कई नए कोर्स प्रारंभ होंगे एवं सुविधाएं मिलेंगी। जिले में विश्वविद्यालय खुलने से क्षेत्र में उच्च शिक्षा का प्रसार होगा, विधार्थियों के जीवन में परिवर्तन होगा एवं गुना जिला एजुकेशन हब के रूप में अपनी विशेष पहचान स्‍थापित करेगा।

आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री पन्‍नालाल शाक्‍य, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्‍ता,  बीजेपी अध्‍यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सिकरवार, महाविद्यालय जनभागीदारी अध्‍यक्ष श्री आशीष मंगल, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र सिंह सलूजा, पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सुमेर सिंह गढ़ा, पूर्व बीजेपी अध्‍यक्ष श्री हरिसिंह यादव एवं श्री गजेन्‍द्र सिकरवार, सांसद प्रतिनिधि श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्‍त संचालक उच्‍च शिक्षा विभाग भोपाल, जीवाजी विश्‍वविद्यालय कुल सचिव श्री अरूण सिंह चौहान सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्‍टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री रवि मालवीय, कुल सचिव क्रांतिवीर तात्‍याटोपे विश्‍वविद्यालय श्री आर.के. वर्मा, प्राचार्य पी.जी. कॉलेज श्री बी.के. तिवारी एवं महाविद्यालय के स्‍टॉफ एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

[gtranslate]