गुना : कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैस के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में फरवरी माह में पोषण ट्रेकर अनुसार पाए गए SAM बच्चों के माता पिता की काउंसलिंग एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु गुना जिले के सभी 51 सेक्टर पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक/परियोजना में प्रतिदिन 01 सेक्टर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 8 प्रकार के काउंटर बनाकर SAM बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
सर्वप्रथम पंजीयन काउंटर पर बच्चे को पंजीयन कर साफ़ सफाई काउंटर पर बच्चो के नाखून काट कर हाथ धुलाए जाते हैं। उसके बाद एंथरोपोमेट्री काउंटर पर बच्चों की लंबाई/ ऊंचाई/ वजन लिया जाता है। फिर 4D काउंटर पर बर्थ डिफेक्ट की स्क्रीनिंग आरबीएसके डॉक्टर द्वारा की जाती है। तदोपरांत बच्चे को जनरल चेकअप काउंटर पर भेजा जाता है, जहां मेडिकल ऑफिसर द्वारा बच्चे की समुचित जांच की जाती है एव सैंम्पल काउंटर पर ब्लड तथा मल लिया जाता है। अंत में बच्चे को जरूरी दवा, खान पान से संबंधित परामर्श दिया जाता है। यदि कोई बच्चे को एनआरसी में भर्ती की आवश्यकता होती है तो उसको भर्ती कराया जाकर उपचार किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनाक 13 मार्च 2024 को 06 कैंप का आयोजन किया गया। तथा आज 14 मार्च 2024 को 06 कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 219 बच्चों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 51 कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप मंगलवार, शुक्रवार एवं शासकीय अवकाश के अतिरिक्त अन्य दिवस में आयोजित किए जायेंगे।