भितरवार व चीनौर के महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर : जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मतदाता जागरूकता अभियान” के तहत विभिन्न संस्थायें भी कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इस कड़ी में जन अभियान परिषद द्वारा भितरवार व चीनौर के शासकीय महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली। साथ ही अपने गाँव, मोहल्ले एवं कस्बे में लोगों को मतदान का महत्व समझाने और उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया।
जन अभियान परिषद के स्वैच्छिक संगठनों नवांकुर व प्रस्फुटन समितियों ने छात्र-छात्राओं के साथ भितरवार व चीनौर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया है। इस क्रम में भितरवार व चीनौर के शासकीय महाविद्यालयों में आयोजित हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाया गया। साथ ही कहा गया कि सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग पूरी ईमानदारी व बिना किसी प्रलोभन के करें। जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वय अधिकारी श्री मनोज दुबे सहित जन अभियान परिषद की समितियों के सदस्यगण और छात्र-छात्राओं ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया।